- धामनोद के केनरा बैंक के एटीएम में मंगलवार सुबह हुई वारदात
- एटीएम में नहीं था गार्ड, सीसीटीवी भी था खराब
इंदौर/धार. एटीएम तोड़कर 6 लाख 46 हजार रुपए लूटने की वारदात सामने आई है। वारदात धार के धामनोद स्थित केनरा बैंक के एटीएम में हुई। बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया वहां गार्ड नहीं था। साथ ही वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब था।
केनरा बैंक के मैनेजर श्रीकांत पाटीदार ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके पास कॉल आया था कि एटीएम सेंटर का कांच फूटा है। सूचना मिलने पर बैंक की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। एटीएम का शटर आधा खुला था। वहां लगा कांट फूटा था।
पुलिस के पहुंचने के बाद एटीएम का शटर खोला गया। अंदर एटीएम मशीन उखड़ी हुई थी। बैंक मैनेजर के अनुसार बदमाश एटीएम में लगने वाली नोटो की ट्रे को लेकर फरार हुए है। बैंक मैनेजर के अनुसार ट्रे में 6.46 लाख रुपए थे। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ की है।