इंदौर. नगर निगम द्वारा निरंजनपुर बस्ती को हटाने के लिए चस्पा की गई सूची को लेकर मंगलवार को रहवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। विधायक रमेश मेंदोला के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन के बाद कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की। कलेक्टर ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया है।
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि नगर निगम द्वारा निरंजनपुर बस्ती हटाने काे लेकर सूची चस्पा की है। नगर निगम वहां मल्टी बनाकर इन्हें वहां शिफ्ट करना चाहती है, लेकिन वे अपना घर छोड़कर मल्टी में नहीं जाना चाहते। यहां पर ये लोग 40 साल से निवास कर रहे हैं। लोगों ने यहां लोन लेकर मकान बना रखे हैं। यहां बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज, नल सहित अन्य सभी सुविधाएं हैं। इसके बावजूद भी निगम इन्हें हटाने पर आमादा है। निगम अपना टारगेट पूरा करने के लिए इन बस्ती को हटाना चाहती है। जब यहां यातायात समेत अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तो फिर करीब 15 सौ परिवारों की इस बस्ती को क्यों हटाया जा रहा है। इसी संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। कलेक्टर ने मौका मुआयना करवाने की बात कही है।